
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ने तलहटी पहुंचकर की गिरिराज पूजा
मथुरा। गोवर्धन में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल रविवार को गिरिराज जी शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने मानसी गंगा मुकुट मुखारबिंद मंदिर में दर्शन किये और पूजा अर्चना कर मनोती मांगी। मन्दिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और छप्पन भोग का प्रसाद की डालिया भेंट की।
दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर आये सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल मधुरा सीजेएम गौरव राज के साथ गिरिराज महाराज की शरण में पहुंचे। दसविसा मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मन्दिर पहुंचकर गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना कर मांगी मनोती। वहीं मन्दिर सेवायत दीपू शर्मा, सौरव शर्मा और शिवम् द्वारा विधि विधान से पूजाअर्चना कराई गई। मन्दिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाया और गिरिराज महाराज की छवि भेंट कर स्वागत किया। वहीं मानसी गंगा और श्रीहरिदेव जी मन्दिर के दर्शन किये
और निर्माणधीन शिखरों और मंदिर की महत्वता जानी इसके पश्चात दानघाटी मन्दिर पहुंचकर गिरिराज जी के दर्शन कर मनोती मांगी। उन्होंने बताया की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर भगवान श्री कृष्ण
की नगरी में आने का शोभाग्य प्राप्त हुआ। गिरिराज जी के दर्शन कर में आनंदित हो गया। इस अवसर पर मन्दिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी, मन्दिर सेवायत दीपू शर्मा, सौरव शर्मा, शिवम् आदि लोग मौजूद रहे।