आवंटित केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलो के ठहरने हेतु चिन्हित आरक्रेडिएन पब्लिक स्कूल

 

 

 

मथुरा। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद मथुरा के लिए आवंटित केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलो के ठहरने हेतु चिन्हित आरक्रेडिएन पब्लिक स्कूल का जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अर्धसैनिक बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, सी0ओ0, बी0डी0ओ0 को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए अर्धसैनिक बलों के रूकने हेतु चिन्हित किये गये स्थानों का भ्रमण कर निर्धारित गाईडलाईन के तहत व्यवस्था करने एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पानी, बिजली, शौचालय एवं स्नानागार के उचित प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों को ठहरने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इसी क्रम विकास खण्ड नौहझील के वल्नरबल बूथ ग्राम पचहरा एवं शांति निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय शल्ल के क्रिटिकल बूथ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मांट को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी दिशा निर्देशों का अक्षरस पालन किया जाये। चुनाव में कोई भी लापरवाही न बरती जाये।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्भिक होकर मतदान करें और मतदान बिना भय व लालच के करें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है। आप सभी अपने नजदीकी व्यक्तियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]