
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हुआ प्रारम्भ, लोगों ने लिस्ट में बढ़वाए नाम, बीएलओ के इंतजार से लोग रहे परेशान
मथुरा। रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद भर में विशेष अभियान चलाया गया। अधिकाँश बूथों पर बीएलओ कार्यवाही को अंजाम देते दिखाई दिए । जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया। राजनैतिक पार्टियों में भाजपा और सपा कार्यकर्त्ता बूथ केन्द्रो पर मौजूद दिखाई दिए।
जनपद में 10 बजे ही बीएलओ पोलिंग बूथों पर पहुंच गए। जिले के स्कूल और कालेजों में वोट बनवाने एवं अपना नाम सूची में देखने के लिए मतदाता सुबह से ही आने लगे। कई बूथों पर तो बीएलओं पहुंचे ही नही थे। जहां क्षेत्रिय लोगों को बीएलओ का इंतजार करना पड़ा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और प्रशानिक अधिकारियों द्वारा पोंलिग बूथों का निरीक्षण किया गया । वोटर बनने का मौका। घर से निकलिए और अपने पास के बूथ पर जाकर अपना नाम वोटल लिस्ट भी जुड़वाइए। कुछ इसी तरह से प्रशासन लोगों को वोटर बनने के लिए जागरूक कर रहा है। इस महीने के अंत तक चार बार चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत सात नवंबर से हो रही है। अभियान के तहत बूथों पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे, जो मतदाताओं की गलतियों को दूर करने में सहयोग करेंगे।
विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के लिए चार तिथियां निर्धारित की गई हैं। पहली तिथि यानी आज सात नवंबर के बाद, दूसरी तिथि 13 नवंबर,तीसरी तिथि 21 नवंबर और चौथी तिथि 27 नवंबर है। इस अवधि में एक नवंबर को 18 वर्ष या अधिक आयु वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित नहीं है, ऐसे लोग अपना नाम लिस्ट शामिल कराने के लिए फार्म-6 भर सकते है। इसके अलावा डुप्लीकेट, स्थानातंरित और मृतक मतदाताओं के नामों को कटवाने के लिए प्रारूप-7 में आवेदन कर सकते हैं। नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फार्म-8 में आवेदन कर सकते हैं। एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म क में आवेदन कर सकते हैं। कोविड संक्रमण के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बूथ पर वोटरों की संख्या में बदलाव किया है। अभी तक एक बूथ पर 1500 वोटर होते थे लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में 1200 वोटर होंगे। इसी के चलते बूथों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जनरल गंज स्थित कमला नेहरू प्राइमरी स्कूल में बीएलओ किशोर गुप्ता अपने साथियो सहित मतदाता सूची के साथ मौजूद रहे। रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वोटर लिस्ट परीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने पोलिंग स्टेशन श्री कृष्ण कन्या प्राइमरी पाठशाला पर वोटर लिस्ट का परीक्षण किया। भाग संख्या 199 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के मतदाताओं की सूची का भी परीक्षण किया बीएलओ गौरव को आगाह किया की कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित ना रह जाए और जो व्यक्ति किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है या जिनके डबल नाम हैं उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएं।