
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मथुरा ने दिवंगत पत्रकार कमाल खान को दी भावपूर्ण श्रधांजलि
मथुरा। उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ( आईजेयू ) मथुरा इकाई द्वारा एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के हुए असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मथुरा इकाई के अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने पत्रकार कमाल खान के निधन को पत्रकारिता की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश ने पत्रकारिता का एक बेमिसाल सशक्त हस्ताक्षर खो दिया है जिसकी भरपाई असंभव है। उन्होंने कहा कि स्व कमाल खान ने निर्भीक और समसामयिक पत्रकारिता के जरिये देश में एक खास पहचान बनाई जिसको हमेशा याद रखा जाएगा द्य इस दौरान मधुसूदन शर्मा,प्रकाश सैनी,अजय शर्मा,सुभाष सैनी,लोकेश चौधरी,रमेश चंद,राजू पंडित,अजय अग्रवाल,शिवशंकर शर्मा,बालकृष्ण अग्रवाल,मोहन प्रसाद,सुमित गोस्वामी,दिनेश भारती,दीपक सारस्वत,बीएल पांडेय,गौरव शर्मा, रहिस कुरैशी,अंशुल गौतम,मुकेश कुशवाह, सलमान,खलील अहमद,मंत्रवीर चौधरी,महेश मीणा, श्याम शर्मागिरीश ठाकुर आदि मौजूद रहे।