
केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना
मथुरा। केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने शनिवार को राधारानी की शरण में पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं मनौती मांगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की स्थिति का भी आंकलन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा कस्बे के संगम स्थित गिरिराज मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने तीर्थ पुरोहितों द्वारा कराई गई पूजा अर्चना में भाग लिया। उन्होंने मंत्रोच्चारणों के बीच गिरिराज महाराज एवं राधारानी के जल में दूध से अभिषेक किया। इसके बाद उनका स्वागत भाजपा के राधाकुंड मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय के निर्देशन में कार्यकर्ताओं ने किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव की स्थिति को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।