लग्जरी गाड़ियों को चुराकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला 50 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सम्राट गुर्जर साथी के साथ गिरफ्तार

 

अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की जीप कंपास बरामद

 

मथुरा। थाना हाईवे पुलिस ने रविवार को 50 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर को उसके साथी के साथ सतोहा बैरियर पर चैकिंग के दौरान पकड़ा है। यह ईनामी चार पहिया वाहनों को चोरी कर उनसे लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की जीप कंपास बरामद हुई है।

रविवार शाम थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि रविवार को सतोहा बैरियर पर चेकिंग के वक्त पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। चोरी की चार पहिया जीप कंपास गाड़ी में बैठे इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ सम्राट गुर्जर निवासी नगला बोहरा और उसके साथ वीरेंद्र उर्फ मथुरी निवासी छटीकरा को गिरफ्तार किया है। विदित रहे कि सम्राट गुर्जर की गिफ्तारी पर थाना सदर बाजार से 50 रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गए बदमाशों से एक रायफल 315 बोर, तमंचा बरामद हुए हैं। पकड़ी गई गाड़ी चोरी की है, जिसमें दो फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की यह कंपास गाड़ी दोनों ने मिलकर राजेंद्र नगर दिल्ली से चोरी की थीं। पुलिस ने बताया कि यह लोग लग्जरी गाड़ियां चोरी करके उनसे लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। बदमाश सम्राट गुर्जर के खिलाफ मथुरा में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार, मोहित कुमार व सर्वेश कुमार आदि शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]