
फूल छोड़ हाथी पर सवार हुए एस के शर्मा, कल करेंगे नामांकन
मथुरा: भाजपा से मांट विधान सभा सीट से टिकिट ना मिलने पर भाजपा नेता एसके शर्मा ने आज मथुरा वृंदावन सीट से बसपा से चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है,जिससे जनपद की राजनीति में एक और तूफान उठता नजर आ रहा है। इसे लेकर मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट पर अब राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं माना जा रहा है आगामी चुनाव इस सीट पर अब त्रिकोणीय होगा जिसमें बसपा का एक मुस्त वोट मिलने के साथ ही ब्राह्मण वर्ग में भी एस के शर्मा कुछ मत अपनी ओर खींचते हुए मुख्य लड़ाई में रह सकते हैं वही
भाजपा के वरिष्ट नेता एवं प्रमुख समाज सेवी एस. के. शर्मा ने बताया वह 20 को अपना नामांकन करेंगे