कार्यकर्ता देवेन्द्र अग्रवाल का माला पहनाकर स्वागत करते हुए

 

सपा हाईकमान ने देवेन्द्र अग्रवाल को बताया अधिकृत प्रत्याशी, अनिल को नामांकन से रोका

   

मथुरा : जनपद की राजनीति में टिकिट को लेकर मचे शह मात के खेल में एक बार फिर सपा के देवेंद्र अग्रवाल ने बाजी पलटते हुए मथुरा वृंदावन सीट से सपा से अपने को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करा लिया है।जिसमे पार्टी हाईकमान द्वारा अनिल अग्रवाल को नामांकन ना करने के निर्देश दिए हैं।

मथुरा वृंदावन सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में पिछले कई माह से प्रचार प्रसार कर रहे अनिल अग्रवाल बाईपास करते हुए सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने पार्टी हाईकमान से सपा प्रत्याशी का सिंबल प्राप्त करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया गया था, गुरवार की देर शाम पार्टी ने अनिल अग्रवाल को बी एवं सी फार्म जारी कर प्रत्याशी घोषित कर दिया गया जिसमे अनिल अग्रवाल द्वारा आज शुक्रवार को नामांकन करने की तैयारी में जुटे थे कि तभी पार्टी हाईकमान द्वारा नामांकन ना करने के निर्देश दिए जाने के बाद समर्थकों में हड़कंप मच गया है। सपा हाईकमान द्वारा देवेंद्र अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर पत्र जारी कर दिया गया है, पत्र की प्रति उपलब्ध कराए जाने पर कहा गया कि प्रेस वार्ता में मीडिया को पत्र की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। देवेन्द्र अग्रवाल खेमा में जश्न का माहौल छाया हुआ था, जब अनिल अग्रवाल समर्थकों में मायूसी छाई हुए थी। इस संबंध में अनिल अग्रवाल ने बताया कि सपा हाईकमान द्वारा देवेंद्र अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है अब वह ना तो नामांकन कर हैं और ना ही किसी अन्य पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लडने का इरादा है उनके लिए पहले भी पार्टी का निर्णय सर्वोपरि था आज भी है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]