
भाजपा विधायक/ मंत्री नहीं करा पाए छाता की शुगर मिल को चालू : ठाकुर तेजपाल सिंह
मथुरा। छाता विधान सभा क्षेत्र से रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी तथा तीन बार के विधायक ठाकुर तेजपाल सिंह चौथी बार नामांकन करते हुए चुनावी मैदान में है। ठाकुर तेजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय जनता का मुकाबला सीधा सरकार से है, जब से चुनावों की घोषणा हुई है तब से लोग जकड़ी हुई बेड़ियों में से निकल कर बाहर आए हैं और जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में क्षेत्रीय जनता को मौजूदा विधायक ने बेवकूफ बनाया है जब वह 2010 में कृषि मंत्री रहे तब उन्होंने छाता शुगर मिल को बंद करा दिया था और आज तक शुरू नहीं करवा पाए। ठाकुर तेजपाल सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में शुरू से खारे पानी की समस्या थी किसानों को खेती करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता था उन्होंने बताया कि जब वह मंत्री थे तब उस समय उन्होंने पानी की समस्या को दूर कराया अब जनता बदलाव चाहती है, क्षेत्रीय जनता के हर वर्ग हर जाति के लोगों का उनको समर्थन मिल रहा है और भरपूर प्यार भी मिल रहा है उन्होंने बताया कि चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अपने परिवार का अपना व अपने रिश्तेदारों का भला किया है जनता का नहीं और बताया कि अखिलेश सरकार में कई हाईवे का कार्य शुरू हुआ था उनको लक्ष्मीनारायण ने रुकवाने का काम किया वह आज तक बंद पड़े हैं। और बताया कि 2022 में अखिलेश की गवर्नमेंट बनने जा रही है जो अधूरे कार्य रह गए हैं जो विकास कार्य अभी तक नहीं हुए हैं पिछले 5 सालों में उनको कराया जाएगा और चारों तरफ विकास ही विकास दिखेगा। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के लोग रोजगार करने बाहर जाते हैं जबकि इस क्षेत्र में तमाम इंडस्ट्रीज है। आखिर देखना होगा इस बार कौन बाजी मारता है और किसके सरताज बनता है।