कल अमित शाह के साथ योगी भी आ सकते है मथुरा वृंदावन

 

 

 

मथुरा। देश के गृहमंत्री अमित शाह कान्हा की नगरी में प्रथम चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव प्रचार में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कल 27 जनवरी को मथुरा में घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे । सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृंदावन आ सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के साथ ही मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगे।

अमित शाह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद संभवत: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर के आसपास बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट भी मांगेंगे। वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन करने के बाद केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह मथुरा के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह मथुरा स्थित श्री जी बाबा सरस्वती स्कूल में समाज में प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक कर चुनावी नब्ज टटोलेंगे। मतदाताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। यहां वह संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। अमित शाह करीब ढाई बजे ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]