भाजपा प्रत्याशी पूरन प्रकाश ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

 

मथुरा ।बल्देव विधानसभा भाजपा प्रत्याश पूरन प्रकाश ने ग्राम गोटा ,हसनपुर , नगला बीच , जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी पूरन प्रकाश ने कहा सभी सम्मानित बुजुर्गों, भाईयों, माताओं, बहनों, युवाओं और बच्चों का मिल रहा है अपार जन समर्थन और आशीर्वाद।

इस अवसर पर डॉ. रजनीश त्यागी , पंकज प्रकाश, अजीत छोकर, मलसिंह छोकर, नीरज प्रधान, ब्रिजेश प्रधान,जीतू प्रधान, मानवेंद्र उपाध्याय, लेखराज प्रधान,मानवेंद्र प्रधान, रणवीर प्रधान, विष्णु प्रधान, बहादुर प्रधान, राजेंद्र सरपंच, ओमवीर प्रधान, विक्की तोमर, विकाश प्रधान, रामसिंह प्रधान,दिलीप पहलवान, तिलक उपाध्याय, सालिग्राम नेता, हुस्यार प्रधान,देवेंद्र प्रधान, लखेंद्र सिंह, अंगद परिहार, विक्की मधुर, और बहुत से भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्राम गोटा हसनपुर कि समस्त सरदारी मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]