
भागवत कथा में प्रसाद लेने गई किशोरी का शव मिलने से चौमुहां में सनसनी
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के कस्बा चौमुंहा में सर्वोदय इंटर कॉलेज के पीछे शनिवार की सुबह एक प्लॉट में 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी शुक्रवार शाम से लापता थी। दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची थाना जैंत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चौमुहां के सर्वोदय इंटर कॉलेज के पीछे शनिवार की सुबह एक प्लॉट में 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई । कस्बा निवासी एक महिला सुबह गोबर डालने के लिए प्लॉट की तरफ गई थी जहां उसे किशोरी का शव पड़ा दिखाई दिया। शव मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में कस्बा वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका के सिर और गले पर चोट के निशान थे । जिससे माना जा रहा है कि उसके सिर पर प्रहार कर व गला दबाकर हत्या की गई है। वही किशोरी के साथ रेप की घटना को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
घटना की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ सीओ सदर प्रवीण मलिक थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी पुलिस बल के साथ पहुंचे। दुस्साहसिक वारदात को लेकर लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया और पुलिसकर्मियों को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। कस्बा निवासी मृतका के परिजनों के अनुसार किशोरी शुक्रवार शाम को सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही कथा में प्रसाद लेने गई थी लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटी जिसके बाद परिजन उसे तलाशते रहे। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया मृतका के शव का पोस्टमार्टम पैनल में कराया जाएगा वहीं घटना के खुलासे के लिए के कई टीमों का गठन कर दिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा।