
स्टार प्रचारक सांसद हेमा ने गिरिराज महाराज के दर्शन कर डोर टू डोर किया जनसंपर्क
मथुरा। रविवार को भाजपा की स्टार प्रचारक सांसद हेमामालिनी ने गोवर्धन में गिरिराजजी की पूजा अर्चना कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली। घर-घर जाकर उन्होंने पोस्टर वितरण कर लोगों के साथ संपर्क किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दौरान विकास के बहुत काम हुए है, वहीं प्रदेश से लेकर मथुरा में भी अपराध कम हुआ है एक बार प्रदेश में योगी सरकार बने इसके लिए वह प्रचार करेंगी। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन और अमित शाह के दौरे के दौरान नदारद रहीं सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपनी संसदीय क्षेत्र पहुंची। गोवर्धन में उन्होंने दानघाटी मंदिर में गिर्राज महाराज का दुग्धाभिषेक किया तथा उनको प्रसाद अर्पित किया। करीब 15 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद वह चुनावी प्रचार के लिए निकली। इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर दुकानदारों से मिलकर उन्हें पंफ़लेट बांटे और भाजपा को वोट देने की अपील की। मंदिर के अंदर और डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद उन्होंने विस गोवर्धन प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम सिंह के कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद सांसद सौंख और मगोर्रा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। आज प्रचार के बाद सांसद दो फरवरी से आठ फरवरी तक मथुरा में रहकर पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी।