
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया पांचों विस के लिए बने स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण
मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद मथुरा की पांचों विधानसभाओं के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूमों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण की व्यवस्था पूर्ण ढंग से की जाये।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए दिनांक 10 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में प्रयुक्त सील्ड ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के लिए स्ट्रांग रूम मंडी समिति परिषद मथुरा स्थित दुकानों में बनाए गए हैं।
स्ट्रांग रूम के पर्यवेक्षण के लिए मतदान दिनांक 10 फरवरी 2022 से मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 तक भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के निर्देशों के क्रम में मण्डी समिति परिषद मथुरा में आप स्वयं अथवा आपके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।