
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल के द्वारा नगर भ्रमण हुआ भव्य जोरदार स्वागत
संवाददाता: प्रवीण मिश्रा
मथुरा/ 84 विधानसभा क्षेत्र मथुरा, वृन्दावन श्री देवेंद्र अग्रवाल ने मथुरा में समस्त क्षेत्र औरंगाबाद,डैमपियर नगर, बहादुरपुरा, झींगुरपुरा, नया नगला मे जन सम्पर्क किया , क्षेत्र के लोगों ने सैकड़ो जगहों पर फूल माला और पटका पहनाकर जोशीला स्वागत किया जिसमें चौधरी समाज के लोगों ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया, एवं निषाद समाज, वैश्य समाज, मुस्लिम समाज, यादव समाज एवं समस्त जनता जनार्दन ने जगह जगह स्वागत भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया इस बीच स्थानीय नागरिकों कार्यकर्ताओं ने बताया
सामाजवादी पार्टी को सत्ता में पुनः लाने के लिए जनता ने अपना मन बना लिया है कि फिर समाजवादी पार्टी को लाना है और विकास पुरुष माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, जिससे प्रदेश का विकास हो भ्रष्टाचार और महंगाई पर लगाम लगे, जनता महंगाई से बहुत परेशान हो चुकी है, गरीब आदमी को तो ठीक से रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही।