
कोसी में एटीएम काटने वाले दो नाबालिग सहित तीन दबोचे
मथुरा।कोसीकलां पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हिताची के एटीएम को काटने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें दो किशोर भी शामिल हैं। दो आरोपी सगे और तीसरा रिश्ते का भाई है।पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि 17 दिसंबर की मध्यरात को हिताची के एटीएम को काटने की कोशिश की गई थी। पीछे से दीवार तोड़कर घुसे आरोपी 27 लाख रुपये की कैश लूटने में नाकाम रहे थे। एसएचओ अनुज कुमार राणा और एसआई मनमोहन शर्मा टीम को वारदात के खुलासे के लिए लगाया गया था। आखिरकार कोसीकलां पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए रोहित निवासी गोपालबाग बांकेबिहारी कॉलोनी, कोसीकलां और दो नाबालिग हैं। इनके कब्जे से गैस कटर, एलपीजी सिलिंडर, एक हैंडगलब्स, तीन मोबाइल, टूटा हुआ ब्लेडनुमा चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
एसएसपी ने बताया कि दो लुटेरे किशोर आपस में सगे भाई हैं। ये तीसरे आरोपी रोहित के मामा के लड़के हैं। बड़ा पढ़ाई कर रहा है तो छोटा दिल्ली में एक बेकरी में काम करता है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।
ऐसे पहुंची कोसीकलां पुलिस लुटेरों तक
खुलासे में जुटी कोसीकलां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस का शक एटीएम के पास दुकान चलाने वालों पर ठहरा। पुलिस तलाश में जुटी तो कड़ियां जुड़ने लगीं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम काटने के तीनों आरोपी नंदगांव रोड पर टहलते हुए जा रहे हैं। पुलिस ने पीछा किया तो तीनों भागने लगे तो दबोच लिया। सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि नकाबपोश होने के चलते चेहरे साफ नहीं आ रहे थे। कपड़े और सीडीआर से लुटेरों की पहचान हो सकी। लोगों ने कपड़े पहचानकर ही सूचना दी, जिसके बाद तीनों को पकड़ा गया।
एटीएम के पास है रोहित के पिता की दुकान
एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे रोहित के पिता की एटीएम के बराबर में ट्रैक्टर मैकेनिक की दुकान है। करीब दो महीने पहले रोहित ने अपने फुफेरे भाइयों के संग लूट की योजना बनाई थी। 17 दिसंबर की देर रात को तीनों अपनी दुकान पर पहुंचे। यहां पर दुकान खोलकर उपकरण निकाले। इसके बाद पास की ही दुकान का ताला खोलकर सिलिंडर भी निकाल लिया। वारदात के बाद उपकरण कुछ दूरी पर छुपा दिया।