
नगर निकायें सभी वार्डों बनाएं स्वच्छः डीएम
जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक में दिए निर्देश
मथुरा।जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कांस्ट्रक्शन वेस्ट, ई-वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। श्री सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि सभी वाडी में स्वच्छता का विशेष ध्यान दे और कूड़ा का उठान समय से कराते हुए निगरानी भी करे। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध भी करे और इससे पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाये। उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों से जो अपशिष्ट उठान हो रहा है, का समय समय पर निरीक्षण करते रहे। सीएमओ को निर्देश दिये कि मेडिकल बेस्ट उठाने वाली कम्पनी को निर्देशित किया जाये कूड़ा उठाने वाली सभी गाडियों पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगायें तथा निरंतर निगरानी रखें।क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया कि जनपद में प्रदूषण से संबंधित जो कार्य किए जा रहे हैं उनका निरीक्षण करते रहें तथा फैक्ट्री, कम्पनी, फर्म आदि द्वारा प्रदूषण मानकों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये। हानिकारक वेस्ट पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनपद में कारखानों, प्लांट एवं फैक्ट्री में प्रदूषण मानकों की जांच निरंतर करते रहे। जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे स्थित समस्त गांव एवं घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिये तथा वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने
कहा कि यमुना जी के किनारे स्थित 67 ग्रामों के नालों का पानी यमुना में नहीं जाना चाहिए। इनको टेपिंग नगर निगम करें। डीएम ने डीपीआरओ, नगर निगम तथा समस्त ईओ को निर्देश दिए कि सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट का निस्तारण कराए। उन्होंने कोकिलावन एवं शनिदेव मन्दिर के आस पास वेटलैंड विकसित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने घाटों पर आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के क आयोजन करने के निर्देश दिये।
वित्त एवं राजस्व योगानंद पाण्डेय, डीएफओ रजनी कांत मित्तल, नि अधिशासी अभियंता सिंचाई बचन सिंह, डीसी मनरेगा विजय पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, एआरटीओ मनोज कुमार प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।