डीएम, एसएसपी सहित 1.04 लाख परिवारों को राम लला के दर्शन का निमंत्रण 

 

मथुरा। अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के दिव्य-भव्य नूतन मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व घर-घर पूजित अक्षत निमंत्रण अभियान के अंतर्गत मथुरा महानगर में लगभग 1.04 लाख से अधिक परिवारों में प्रभु श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया है। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सांसद, विधायकों, महापौर एवं अन्य प्रशानिक अधिकारियों को भी श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया है।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा की बैठक में महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि रामभक्तों ने मथुरा महानगर के सभी दस नगरों में लगभग 1.04 लाख परिवारों को अयोध्या से आएं पूजित पीले अक्षत, प्रभु श्री राम लला मंदिर का चित्र और साहित्य देकर दर्शन का निमंत्रण दिया है। इसमें गायत्री नगर में 9 हजार, केशव नगर में 12 हजार, द्वारिकेश नगर में 9 हजार, दीनदयाल नगर में 13 हजार, यमुनानगर में 7 हजार, गोकुल नगर में 4 हजार, रिफाइनरी नगर में 15 हजार, माधव नगर में 14 हजार, महाराणा प्रताप नगर में 10 हजार, श्रीजी नगर में 11 हजार परिवारों को घर-घर निमंत्रण दिया गया है।

महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत वितरण अभियान की समयावधि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक निश्चित की गई थी। रामसेवकों द्वारा प्रत्येक परिवार में पहुंचने का प्रयास करते हुए पूजित अक्षत एवं साहित्य वितरित किया गया है, फिर भी अनेक क्षेत्रों में मकान बंद होने के कारण या परिवार के बाहर जाने के कारण आदि कारणों के चलते लगभग 15 हजार परिवार निमंत्रण से वंचित रह गए हैं। इन परिवारों तक भी निमंत्रण 21 जनवरी तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिर पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय साज सज्जा सहित भजन- कीर्तन और प्रभु श्री राम की आरती की व्यवस्था रामसेवको द्वारा की जा रही है। सायंकाल संपूर्ण समाज द्वारा भव्य दीपावली मनाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।

बैठक में अंब्रिश शर्मा ,मनीष सिंगल, नत्थीलाल पाठक, अखिलेश अग्रवाल, चंद्र मोहन अग्रवाल, पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी, राजकुमार अग्रवाल, पवन सोनी, बृजेश चतुर्वेदी, मनोज कुमार दीक्षित, धर्मपाल वैद्य, रणबीर राज, राजकुमार सरस्वत, चंद्रपाल सिंह, सत्यनारायण शर्मा, राकेश शर्मा, ओमवीर सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, चंद्रभान सिंह, वेद प्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, अजय शर्मा, मुरारी लाल अग्रवाल, कैप्टन रामपाल सिंह, डॉ० अनिल, पुरुषोत्तम सिंह, सी० पी० शर्मा, धर्मेंद्र सिंह नगर पालक एवं नगर संयोजकों सहित अन्य रामसेवको ने सहभागिता की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]