
हिंदूवादी दिनेश शर्मा को दिया साधु-संतों ने आशीर्वाद
मथुरा।श्री राधा दामोदर मंदिर में कृष्ण जन्मभूमि से शाही ईदगाह को हटाने वाले केस में सिविल कोर्ट मथुरा द्वारा सरकारी अमीन भेजकर और प्राचीन साक्ष्यों की रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में जमा करने के आदेश आने पर सभी साधु-संतों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की , इस अवसर पर सभी साधु-संतों ने हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा को आशीर्वाद दिया. डॉक्टर अधिकारी जी महाराज ने कहा कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा कृष्ण जन्मभूमि के लिए सनातन धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं हमारा आशीर्वाद इनके साथ है. सच्चिदानंद महाराज ने कहा दिनेश शर्मा हिंदू महासभा की तरफ से कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने वाले केस में मुख्य वादी हैं , इनकी सुरक्षा होनी चाहिए.ये हिंदुओं के गौरव हैं . नवल किशोर महाराज जी ने कहा हिंदू महासभा ने राम जन्मभूमि का केस 70 वर्ष तक लड़ा और जीत कर देश को समर्पित कर दिया इसी प्रकार हिंदू महासभा मथुरा कृष्ण भूमि का केस जीत कर इतिहास रचेगी . दिनेश शर्मा ने कहा न्यायालय के सरकारी अमीन द्वारा सर्वे के आदेश का हिंदू महासभा स्वागत करता है. समाजसेवी अश्विनी शर्मा ने कहा कि हिंदुओं में खुशी की लहर पहुंच गई है. सभी सनातनी हिंदू खुश हैं. जगह-जगह मिठाई खिलाकर एक दूसरे का अभिनंदन कर रहे हैं. इस मौके पर समाजसेवी बिहारीलाल वशिष्ठ, निर्मल चंद जी महाराज, डॉ अधिकारी गुरुजी, नवल किशोर जी महाराज, स्वामी विकास दास जी, कनिका गोस्वामी, करण गोस्वामी, पूर्ण चंद गोस्वामी आदि मौजूद थे