
प्रथम चरण के मतदान में मथुरा का रहा 62.90 मतदान प्रतिशत
मथुरा : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुआ पांच विधानसभाओं में मतदान
मथुरा। प्रथम चरण का मतदान गुरुवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। सुबह सर्दी के बीच शुरू हुआ मतदान दोपहर में तेज हुआ उसके बाद शाम होते हुए मतदान प्रतिशत 62.90 प्रतिशत रहा। 81 विधानसभा छाताः 64.55
82 विधानसभा मांटः 65.10, 83 विधानसभा गोवर्धनः 66.75, 84 विधानसभा मथुराः 57.33, 85 विधानसभा बल्देवः 62.66 रहा। सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाता जागरूक नजर आए। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर संवेदनशील अतिसंवेदनशील सहित अन्य बूथों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण मतदान कराने की अपील की, इस दौरान पांचों विस के मतदान केन्द्र एवं बूथों पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई थी।
गुरुवार जनपद में प्रातः से ही गलन भरी सर्दी के बीच 7 बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ हुआ जहां नौ बजे तक 8.30 प्रतिशत मतदान, 11 बजे तक 20.39 मतदान प्रतिशत, 01 बजे तक 35.92 मतदान प्रतिशत, 03 बजे तक 48.91 प्रतिशत रहा। 05 बजे तक 58.12 मतदान प्रतिशत रहा जो बढ़ता हुआ शाम छह बजे तक 62.90 प्रतिशत रहा। गुरुवार सुबह छह बजे मॉकपोल कराकर मशीनों की जांच प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई। शाम छह बजे तक 1103 केंद्रों पर मतदान होगा। मतदान के दौरान कोविड की गाइड लाइन का भी पालन कराया जा रहा है। काफी स्थानों पर मतदाताओं ने कमरों में अंधेरा होने के कारण ईवीएम मशीन के खाने ना दिखाई देने की शिकायत की है। वहीं मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से वहां मतदान एक घंटे बाधित रहा। शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घने कोहरे के बीच मतदाताओं का जोश देखने को मिल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखा हुआ है। सुपर जोनल जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए और पल-पल की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे रहे थे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है, यहां दस हजार कार्मिक और बीस हजार सुरक्षा जवान निष्पक्ष मतदान कराने को लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हुआ है छुट पुट घटनाएं सामने आई जिन्हें दूर कर दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने बताया निर्भीक होकर मतदाता मतदान को केंद्रों पर आज पहुंचे थे, स्वयं मेरे द्वारा कई संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व पर मैं सभी मथुरावासियों से अपील करता है ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
गोवर्धन विधानसभा में सबसे अधिक, तो मथुरा में सबसे कम
छाता विधानसभा- 12 उम्मीदवार
मथुरा विधानसभा- 15 उम्मीदवार
बलदेव विधानसभा- 06 उम्मीदवार
मांट विधानसभा- 09 उम्मीदवार
गोवर्धन विधानसभा 13 उम्मीदवार