आरक्षण की मांग को लेकर मांट विधानसभा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

 

मथुरा। मांट विधानसभा के कस्बा सुरीर के अन्तर्गत गांव नगला सपेरा में ग्रामीणों ने मतदान का बाहिष्कार कर दिया। बाहिष्कार की सूचना पर शासन प्रशासन में खलबली मच गई और मौकै पर एसडीएम मांट इन्द्र नन्दन ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर ग्रामीण नहीं माने और जिलाधिकारी को बुलाने क ी मांग क रते रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मांट विधानसभा के बूथ संप्तया 217 के अन्तर्गत गांव नगला सपेरा में सपेरा विमुह जाति के लोग रहते हैं। अपनी प्रमुख समस्या बताते हुए लोगों ने

बताया कि हम लोग एससी एसटी के अन्तर्गत तो आते हैं मगर सहायता समूह में सरकार द्वारा आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए आज विधानसभा चुनाव में वोटों के न डालने का बहिष्कार किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 मे ं भी वोट न डालने का बाहिष्कार किया गया था मगर विधायक के कहने पर आश्वासन मिलने पर वोट डाली गई थी।ं मगर आज तक समस्या का कोई समाधान हीं हो सका। ग्रामीणों का

कहना है कि हमने कई मंत्रियों के यहां अपनी फाइल भी पेश की मगर कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। इसलिए हम मतदान का बहिष्कार करते हैं और जब तक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल आकर हमें आश्वस्त नहीं करते हैं हम वोट नहीं डालेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]