
रालोद सुप्रीमों जयंत की पत्नी ने मथुरा पहुंच किया मतदान
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने गुरुवार दोपहर मथुरा पहुंची यहां उन्होंने लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि जो लोग अपने क्षेत्र में अपने प्रदेश में बदलाव चाहते हैं, वह अपने कीमती मत का प्रयोग जरूर करें। राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी मथुरा में कृष्णा नगर स्थित सदानंद विद्यालय में वोट डाला। चारु चौधरी ने कहा कि मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि मैं यहां मतदान करने के लिए आई हूं, मैंने अपना मत डाला है। चारू चौधरी ने कहा कि सभी जागरूक नागरिक जो अपने क्षेत्र में, प्रदेश में बदलाव चाहते हैं, वह भी आएं और अपने मत का प्रयोग करें। वहीं जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में क्या स्थिति नजर आ रही है तो उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता क्या सोचती है और क्या चाहती है यह कुछ समय बाद ही स्पष्ट हो जाएगा।