
चुनाव की भागदौड़ के बाद भाजपा प्रत्याशी पं श्री कांत शर्मा ने किया जीत-हार का मंथन, वही भगवान से जीत की कामना
मथुरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को कुछ आराम मिला है। करीब एक महीने की भाग दौड़ के बाद मथुरा में कोई प्रत्याशी अपने परिवार के साथ बैठकर गपशप कर रहा है तो कोई समर्थकों के साथ बैठकर जीत हार पर मंथन। वहीं कुछ प्रत्याशी मतदान पूरा होने के बाद अब भगवान से जीत की कामना कर रहे हैं।
भाजपा के मथुरा विधानसभा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने विधानसभा आज दिनचर्या बांकेबिहारी जी महाराज की पूजा अर्चना साथ दोपहर होलीगेट पर पन्ना पान भंडार की दुकान पर पान खाकर वहां मौजूद लोगों के साथ अपना समय बिताया। वहीं दूसरी ओर केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ठाकुर तेजपाल, गोवर्धन प्रत्याशी भाजपा ठाकुर मेघश्याम ने आज अपने परिवार एवं कार्यकर्ताओं के साथ मतदान का मंथन किया।
शुक्रवार को चुनाव के दौरान तो भगवान का स्मरण किया ही लेकिन अब मतदान खत्म हो गया तो फिर भगवान का आभार जताना था। मतदान से पहले जहां ऊर्जा मंत्री और मथुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री कांत शर्मा ने गोवर्धन स्थित दान घाटी मंदिर में दर्शन किये वहीं मतदान खत्म होने के बाद बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे। श्री कांत शर्मा ने यहां अपने समर्थकों के साथ दर्शन किए और भगवान से जीत की कामना की।
इस अवसर पर साथ रहे महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ,महानगर संयोजक राजू यादव, महानगर उपाध्यक्ष गंभीर सिंह गुर्जर , संजय शर्मा, पार्षद विजय शर्मा , मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, शिव कुमार रावत , आशीष शर्मा , दिनेश सागर आदि उपस्थित थे