
बांकेबिहारी मंदिर में एकादशी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, दम घुटने से श्रद्धालु की मौत
मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चार नम्बर गेट के बाहर शनिवार दोपहर को एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु गाजियाबाद से दर्शन करने आया था। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार की दोपहर करीब 12.15 बजे मथुरा के आनंद लोक निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मण सिंह एकादशी पर मथुरा निवासी रिश्तेदार के साथ एकादशी पर बांकेबिहारीजी के दर्शन करने आये थे। मंदिर में भक्तों का भारी हुजूम सुबह से ही उमड़ा हुआ था। दोपहर में श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव में कई श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने लगी तो वे भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश में जुट गए या फिर इधर-उधर जगह मिलने पर बैठकर विश्राम करने लगे। लेकिन, मंदिर के गेट संख्या 4 के समीप श्रद्धालु लक्ष्मण सिंह भीड़ का दबाव न झेल सके और मंदिर के चबूतरे पर उनकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर जा गिरे। मंदिर में तैनात सुरक्षागार्डों ने तत्काल प्रबंधन को सूचना दी। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा व उमेश सारस्वत ने कर्मचारियों की मदद से श्रद्धालु को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। वीकेंड व एकादशी पर्व होने के चलते मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी। श्रद्धालु की मौत कार्डियक अटैक से मौत हुई है। क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीन मलिक ने बताया लक्ष्मण सिंह की मृत्यु भीड़ में दम घुटने से नहीं बल्कि वह डायबिटीज और हार्ट के मरीज थे जिस कारण उनकी मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि परिवारजन बता रहे हैं कि वह रिश्तेदारों को दर्शन कराने मंदिर गए थे।