
पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त नहीं, एन यू जे आई हर स्तर पर आवाज बुलंद करेगा : रासबिहारी
– ब्रज प्रेस क्लब पर गोष्ठी में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष
मथुरा। एन यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी को हाल ही में भारत सरकार ने केंद्र सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की सेंट्रल मीडिया एक्टिवेशन कमेटी मे मनोनीत किया है इससे पहले एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रसन्ना मोहंती एवं पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी को भारतीय प्रेस परिषद में मनोनीत किया गया है।
एन यू जेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी मथुरा भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रज प्रेस क्लब पर पत्रकारों से वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ कमलकांत उपमन्यु को अपनी लिखित पुस्तक भेंट की जिसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करते हुए कहा कि रासबिहारी द्वारा रचित और लिखित पुस्तकें ऐतिहासिक है।
ब्रज प्रेस क्लब पर एन यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने रौनक उपमन्यु अनेक पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और अपनी लिखित पुस्तकें भेंट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगा। इसके लिए एनयूजेआई हर स्तर पर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने पत्रकार मान्यता समिति का अभी तक गठन नहीं किया है उनके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में एनयूजेआई रिट दाखिल करेगा। उन्होंने कहा कि एनयूजेआई के लिए यह गौरव का विषय है कि उसके दो साथी भारतीय प्रेस परिषद में पत्रकारों की आवाज बुलंद कर रहे हैं और उनका भी चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता मिलनी चाहिए और अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन होना चाहिए।
गोवर्धन में पत्रकारों के साथ जीएसटी अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए, हम इसकी पहल करेंगे।
इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बिहारी का उत्तरी ओढ़ाकर के स्वागत किया गया।