
भाजपा 350 सीट जीतकर नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी इसबार : माथुर
मथुरा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने ठाकुरजी की पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीट हासिल की थीं वहीं इस बार 350 सीट जीत कर नया रिकार्ड कायम करेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर गुरुवार को धर्मनगरी पहुंचे। यहां उन्होंने ठा. बांकेबिहारी मंदिर दर्शन कर पूजा अर्चना की। पत्रकारों से रूबरु हुए ओम माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कहा कि यूपी के साथ-साथ भाजपा उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा में भी सरकार बनाने जा रही है। कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीट हासिल की थीं वहीं इस बार 350 सीट जीत कर नया रिकार्ड कायम करेगी। कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की भावना से किए गए कार्यों का वोट भाजपा के पक्ष में पड़ रहा है। प्रदेश में माफिया राज खत्म हो रहा है। वहीं उन्होंने सपा, बसपा एवं कांग्रेस को परिवारवादी, जातिवादी एवं माफियावादी पार्टी बताया। कहा कि अब इनके दिन लद गए अब प्रदेश की जनता योगी सरकार के विकास एवं अमन चैन को पसंद कर रही है।