
सीआईएसएफ ने मनाया स्थापना दिवस, किया पौधारोपण
मथुरा। शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर मथुरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। सीआईएसएफ की रिफाइनरी यूनिट ने गार्ड परिसर में बड़े धूम धाम से स्थापना दिवस का कार्यक्रम हर्सोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में जवानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा ने शनिवार को सीआईएसएफ का 53वां स्थापना दिवस इकाई क्वार्टर गार्ड परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य परेड के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति रहे। कार्यक्रम में सीआईएसएफ जवानों ने वीआईपी ड्यूटी में दिए जाने वाले अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का डेमो प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इकाई परिसर में वृक्षारोपण किया गया। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमांडेंट ने बताया कि इस बल की स्थापना का उद्देश्य “संरक्षण और सुरक्षा” है। सीआईएसएफ के उत्कृष्ट कार्यों पर देश को गर्व है, सीआईएसएफ के जाँबाज 53 वर्षों से देश की सुरक्षा और संरक्षण में दिन-रात जुटे रहकर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। सीआईएसएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में इकाई के समस्त बल सदस्यों ने रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर इकाई सहायक कमांडेंट हरेन्द्र कुमार सिंह, सीजीएम टी एस देबजीत गोगोई, सीजीएम एच आर पी टी सोलंकी, बी के समदर्शी, नाबा ज्योति दास, सीईसी मैंबर रविन्द्र यादव, निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक गिरीश कुमार, महिला निरीक्षक मानक सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।