
महावन : मकान पर बदमाशों का धावा-दम्पत्ति को घायल कर लूटे नगदी जेवर, मामला दर्ज
मथुरा। महावन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में सो रहे दंपती को पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावन थाना क्षेत्र के गांव आनंद गढ़ी के समीप मुकेश जाटव घर में सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर वह घर के बाहर निकला। बाहर दो व्यक्ति खड़े थे। टोकने पर बदमाशों ने मुकेश के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गहरी चोट लगने से वह बेहोश हो गया। बदमाश घर के अंदर घुस गए। घर के अंदर उसकी पत्नी रचना ही थी। मुकेश का बड़ा भाई कालीचरन अपनी बहन की ससुराल बुराबई छोटी कोसी के समीप शादी समारोह में गया हुआ। घटना के वक्त मुकेश और उसकी पत्नी रचना ही थे। बदमाशों ने रचना को भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बलदेव स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। पीड़ित दंपती ने बताया कि घर में एक लाख 28 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण रखे थे। बदमाश सब लूट ले गए। थाना प्रभारी अमर सिंह परमार ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।