कमजोर एवं जर्जर मकानों पर जनता को न चढ़ने दिया जाये

 

 

यातायात व्यवस्था को प्रत्येक दशा में सुचारू रखा जाये

 

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिवरात्रि एवं रंगोत्सव से संबंधित बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जनपद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मन्दिरों के आस-पास क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गन्दगी के ढेर न लगे हों एवं प्लास्टिक का जमावाड़ा न हो। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद एवं तहसील स्तर पर सभी खम्बों का निरीक्षण कर लिया जाये। किसी भी गली या सड़क पर विद्युत के तार ढीले न दिखाई दें।

श्री चहल ने कहा कि भीड़ वाले क्षेत्रों में खम्बों को प्लास्टिक से कवर कर दिया जाये, जिससे करंट आने की सम्भावना न हो। उन्होंने जलकर एवं नगर निगम तथा नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं शौचालयों की भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के समय कंही भी आवारा जानवर सड़कों पर दिखाई न दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय पशु पालकों से भी वार्ता कर ली जाये कि उनके जानवर खुले न रहें।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस, लोक निर्माण, नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस तरह की योजना बनाई जाये कि किसी भी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाये जाये, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि पार्किंग वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये और वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करवाया जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आनन्द कुमार, उप जिलाधिकारी गोवर्धन संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल, पीडी बलराम कुमार के साथ विभिन्न मन्दिरों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]