
मथुरा : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने किए सपरिवार गिरिराजजी की पूजा अर्चना
मथुरा। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी ने रविवार सपरिवार गिरिराज जी का पूजन अर्चन कर मनौती मांगी। इस दौरान उन्होंने कार द्वारा सप्तकोसीय परिक्रमा भी लगाई। गौरतलब हो कि सर्वोच्च न्यायालय से पूर्व न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी सिक्किम व आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। श्रीमाहेश्वरी शनिवार देरशाम को धार्मिक यात्रा के तहत गोवर्धन पहुंचे थे तथा रात्रि विश्राम भी स्थानीय रिसोर्ट में किया था। रविवार सुबह न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी ने सपरिवार कार से ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाई। इसके बाद वह गिरिराज दानघाटी मंदिर पहुंचे। जहां मंत्रोच्चारों के बीच गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की एवं मनौती मांगी। मंदिर पर कार्यवाहक प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने उनका स्वागत कर प्रसाद भेंट किया। इस दौरान मथुरा जिला जज सहित अन्य अधीनस्थ न्यायिक अधिकारी भी उनके साथ रहे।