बारात में आए भरतपुर के युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस

 

मथुरा। थाना गोवर्धन के गांव आन्यौर में बीतीरात बारात मे आये युवक का शव सोमवार सुबह गांव मे संदिग्ध अवस्था मे मृत अवस्था पड़ा मिला है। युवक की मौत के कारणों का पता तो नही चल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना गोवर्धन के गांव आन्यौर निवासी हरिओम सिंह की बेटी का विवाह रविवार को था तो उनके यहां भरतपुर के गांव इकरम चिकसाना से बारात आयी थी। बीतीरात को बारातियों की उपस्थिति सकुशल विवाह आयोजन चल रहा था कि सुबह ग्रामीणो ने एक युवक को परिक्रमा मार्ग किनारे एक पेड़ के नीचे बैठा देख शक हुआ। नजदीक जाकर देखा तो युवक को गौर से दखने पर वह मृत मिला। घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए तो बात विवाह आयोजन वाले घर तक पहुंच गयी। मृतक युवक की शिनाख्त बाराती के रूप मे हुयी। मृतक सोनू पुत्र तुलसी राम 30 वर्ष निवासी इकरम चिकसाना भरतपुर बताया गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तथा मृतक के शव को कस्टडी मे लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के परिजन भी मौके पर ही पहुंच गये। थाने पर उपस्थित आन्यौर के प्रधान सतीश सिंह ने बताया कि मृत युवक विवाह मे बारात मे आया था। शायद रात को अधिक शराब पीने के चलते मृत्यु हुयी है। वही पुलिस भी मृत्यु का कारण शराब के नशे मे खुले मे पेड़ के नीचे ठंड से होने की संभावना जता रही है। बारातियों व परिजनों में युवक की मौत को लेकर संदेह व अलग चर्चा थी। प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने बताया कि आन्यौर मे बाराती का शव मिला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]