
राधाकृष्ण परिवार आरोग्य केंद्र द्वारा संतों को मिलेगा निशुल्क उपचार
– जल्द मिलेंगी अन्य तमाम उपचार सुविधाएं
गोवर्धन। मंगलवार को बड़ी परिक्रमा मार्ग में पूज्य संत गया प्रसाद जी की समाधि स्थल के समीप संत करुणदास के 54 वें जन्मोत्सव पर राधाकृष्ण परिवार आरोग्य केंद्र का शुभारंभ संत महंतों के आशीर्वचन के साथ हुआ। इस केंद्र में सभी संतो को निशुल्क उपचार मिलेगा। गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज, महेशानंद, गोपेश बाबा, गिरि बाबा, जय किशोर शरण, मुकुंद शरण ने राधाकृष्ण परिवार सेवा ट्रस्ट के इस कार्य को वंदनीय बताया। उन्होंने कहाकि गिरिराजजी के चारों ओर तमाम संत भक्ति में रमे हुए हैं तथा उपचार के लिए भी तलहटी से बाहर नहीं जाते। ऐसे में यह आरोग्य केंद्र संतों के आरोग्य और साधना में काफी सहायक होगा। राधाकृष्ण परिवार ने सभी उपस्थित संतों का शॉल पहनाकर सम्मान किया। करुण दास ने बताया कि यहां नेचरोपैथी, आयुर्वेदिक, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा एवं रक्त जांच की सुविधा रहेगी।