एडीआईओएस मथुरा बने माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी के उप सचिव

 

मथुरा ।मथुरा के सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार यादव का स्थानांतरण माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज में उप सचिव के पद पर हुआ है। मथुरा में श्री यादव ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में करीब आठ माह अपनी सेवायें दीं। श्री यादव 2023 बैच के पीईएस अधिकारी हैं ।

श्री यादव ने बताया के माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में उपसचिव पद पर कार्यभार ग्रहण के उपरांत उनकी प्राथमिकता में आगामी उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का सफल संचालन एवं शासन की मंशा अनुसार कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद का कार्यकाल यादगार कार्यकाल रहेगा।

भविष्य में सेवा का पुनः अवसर मिला तो मथुरा अवश्य आऊंगा। यहां के नागरिक व विभागीय में कार्यरत लोग बहुत मिलनसार हैं। श्री यादव ने बताया कि शासकीय सेवा में आने के उपरान्त मथुरा में यह उनका प्रथम कार्यकाल था। शिक्षक विजयवीर सिंह ने कहा कि श्री यादव का कम समय का कार्यकाल सदैव यादगार कार्यकाल रहेगा। श्री यादव का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें देवेश यादव विजयवीर सिंह दिलीप सिंह राकेश चौधरी शशांक शर्मा रामेश्वर शर्मा अंकुर एवं अन्य अधिकारी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]