
त्यौहारो को लेकर चौकी भरतपुरगेट पर की गई पीस कमेटी की गोष्ठी
मथुरा। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव ने भरतपुर गेट पुलिस चौकी पर जन संवाद किया। उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन सभी लोगों के लिए आवश्यक है। बैठक में त्योहारों महाशिवरात्रि , होली , शबे बरात को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव सीओ सिटी अभिषेक तिवारी कोतवाली प्रभारी विजय कुमार चौकी प्रभारी भरतपुर गेट विजय कुमार आदि ने क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ वार्ता की।
आगामी समय में महाशिवरात्रि, होली और शबे बारात आदि त्योहार आ रहे हैं। इन पर्वों पर स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी जुटेगी। ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की चुनौती बढ़ जाएगी। शुक्रवार को भरतपुर गेट पुलिस चैकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों से सड़क, बिजली और पानी को लेकर उनकी समस्याएं पूछीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान संबंधित विभागों के माध्यम से जल्द ही कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान भी पूछे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी त्यौहार लोग मिलजुल कर मनाएं। क्षेत्रीय कानून-व्यवस्था को बनाए रखना स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के मरीज अपेक्षाकृत कम संख्या में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन फिर भी सावधानी अभी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव , कांग्रेस नेता आबिद हुसैन,जमालुद्दीन कुरेशी , विजय शर्मा पार्षद , श्याम शर्मा , शैलेश चौहान , कायम , बुरहान , पापे गुरु , सचिन चतुर्वेदी , महेश काजू , पार्षद हेमंत खंदौली , पार्षद प्रतिनिधि युद्धपाल , डॉक्टर जगदीश मुन्ना , रसीद नेता , अब्दुल कदीर , तौफीक ,निसात अहमद , राजू फारुकी , अर्जुन पंडित , कुलदीप शास्त्री व समस्त स्टाफ आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।