
ब्रज के लाल सौरभ कौशिक को पाटोत्सव समारोह में अभिनय शिरोमणि सम्मान से किया सम्मानित
मथुरा : छोटे पर्दे पर अपनी ब्रज भाषा से पहचाने जाते हैं राजस्थान के उदयपुर नाथद्वारा में साहित्य मंडल द्वारा पाटोत्सव समारोह में ब्रज के ही, फ़िलहाल मुंबई महाराष्ट्र से छोटे पर्दे पर ब्रजभाषा को गौरव प्रदान करने की जद्दो-जहद में लगे अनेकोंTV सीरियल में कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले एवं TV सीरियल भाभी जी घर पर है तथा जीजाजी छत पर है में प्रखर अभिनय के धनी पंडित सौरभ कौशिक को अभिनय शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। श्री सौरभ कौशिक का मानना है कि हरयाणवी, पंजाबी की तरह ब्रज भाषा को भी फ़िल्म जगत में अपना एक विशिष्ट स्थान मिलना ही चाहिए भाभी जी घर पर हैं में पंडित की भूमिका करने वाले तथा जीजाजी छत पर है में विजेंदर का किरदार करने वाले सौरभ कौशिक जी अपने संवाद ब्रज भाषा में ही बोल कर ब्रज भाषा की महती सेवा में तत्पर हैं श्री कौशिक अब तक दो दर्जन TV सीरियलों में ब्रज भाषा शैली अपनाने वाले एकमात्र कलाकार हैं। श्री सौरभ कौशिक देश के ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी रंगाचार्य पंडित लोकेंद्रनाथ कौशिक के सुपुत्र है।जागृति कला संगम, ब्रज जागृति रंगमंडल. संत गयाप्रसाद स्मारक मंडल, लोक कला संस्थान, जागृति फ़ाउंडेशन, लोक कला भवन आदि संस्थाओं ने सौरभ कौशिक को अभिनय शिरोमणी से सम्मानित होने पर बधाई दी।