
श्रीकृष्ण की नगरी में भव्यता के साथ निकली शिवबारात, नाचे भूत
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के तत्वाधान में शिवदर्शन के उपलक्ष्य में आकर्षक झाकियों के बीच भगवान भोलेनाथ की अनूठी बारात आज महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में निकाली गयी।
मंगलवार दोपहर तीन बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान से शुरू होने वाली शिव बारात नगर के डीग गेट, मंडी रामदास, चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होलीगेट, भरतपुर गेट, देरसी रोड होते हुए देर सायं जन्मस्थान परिसर में संपन्न हुई। जिसमें भगवान भोलेनाथ की दिव्य झांकी के साथ ही ब्रह्मा, विष्णु, भैंरों, भूतनी रोड शो, मां चंडीदेवी की झांकी, महिषा रोड झांकी, अघोरी नृत्य सहित भगवान रुद्र के गण, विकृत, विशाल, गणेश्वर, दुंदुभ कपाल, कुंडल सहित भोले के अन्य स्वरूपों के दर्शन भक्तों को हुए। बारात का जगह-जगह शिवभक्तों ने स्वागत किया, भैरों बाबा, गागर वाली माँ चामुण्डा देवी एवं भगवान ब्रह्मा विष्णु एवं हनुमान सहित अनेकानेक देवताओं के सानिध्य में निकली इस बारात के मुख्य आकर्षण नन्दी पर बिराजमान औघड़दानी भगवान शिव थे। मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़ आदि के शिव भक्त कलाकार भक्ति भाव से ओत प्रोत होकर भोले बाबा की बारात को दिव्य से दिव्यतम बनाने में जुटे हुये थे। बारात में सर्वप्रथम जन्मस्थान का ध्वज लेकर चल रहे घुड़सवार, ढोल, गंधर्व नृत्य आदि अनेक नृत्य मण्डली एवं झाकियां चल रही थी। नृत्य करते शिवभक्त एवं भगवान शिव के गण, भक्तों में श्रद्धा के साथ-साथ भाव मिश्रित सिहरन भी पैदा कर रहे थे।