महावन : चिंताहरण महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के लगी लम्बी लम्बी श्रद्धालुओं की लाइन

 

मथुरा। महावन स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर पर आज महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। मंदिर प्रांगण बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। महाशिवरात्रि के पर्व पर हर कोई श्रद्धालु भोले को मनाने में लगा हुआ है। जहां जलाभिषेक के साथ-साथ विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं मोहन के चिंताहरण महादेव मंदिर में पूरा मंदिर प्रांगण जय भोले के जयकारों से गूंज महान है। गौरतलब हो कि आज समूचे देश के साथ-साथ मथुरा योगी नाथ भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल महावन बलदेव में भी शिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। इस महाशिवरात्रि के पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चिंता हरण महादेव की मान्यता है कि जब भगवान श्री कृष्ण ने अपने मुंह में मिट्टी खा ली थी तो यशोदा मैया ने उन्हें मुंह खोलने के लिए बोला था। जब भगवान ने मुंह खोला तो उन्हें पूरे ब्रह्मांड के दर्शन हो गए थे, जिस पर यशोदा मैया अपने लाला भगवान श्री कृष्ण को लेकर चिंतित होने लगी थी और वह भोलेनाथ को पुकार रही थी। तब जाकर वहां भोलेनाथ प्रकट हुए और उन्होंने यशोदा मैया की पीड़ा को सुन उनकी चिंता का निस्तारण किया था। तभी से इस स्थान पर चिंताहरण महादेव नाम से शिव जी विराजमान है। जहां दूर-दराज से हजारों लाखों श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं। जल अभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। जहां मंदिर प्रांगण में बैरिकेडिंग की गई है। एक-एक कर श्रद्धालुओं को दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए मंदिर में प्रवेश मिल रहा है। श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]