
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के छह सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, चोरी की तीन कारें सात मोटरसाईकिलें बरामद
मथुरा। शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम और एसओजी ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के छह सदस्यों को जन्मभूमि लिंग रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन कारें और सात मोटरसाईकिले बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी विजय कुमार हाईवे थाना निरीक्षक अनुज कुमार, एसओजी प्रभारी धीरज कुमार एवं सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार तथा कृष्णा नगर चौकी प्रभारी योगेश कुमार और हाईवे मंडी चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बुधवार दोपहर संयुक्त कार्रवाई करते हुए जन्मभूमि लिंग रोड से महादेव पुत्र मथुरा प्रसाद, अनुप उर्फ वीर पुत्र घनश्याम, नरेश उर्फ जान पुत्र राधारमन, राजेश पुत्र हरस्वरूप, जाहुल पुत्र स्माइल, आसम पुत्र छोटा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्विफ्ट डिजायर नं. यू2पी 85 एजे 8485, स्विफ्ट कार संख्या यूपी 85 बीटी 7459, स्कार्पियो कार यूपी 85 एएन 5866 तथा सात मोटरसाइकिलें बरामद की है।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरेपित अन्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के सक्रिय सदस्य है। आज पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है जिन्हें आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।