
श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान ने कन्या लांगुरिया का किया पूजन
मथुरा शारदीय नवरात्र पर्व पर श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान के तत्वाधान में सरस्वती कुंड के निकट मां दुर्गा मंदिर में कन्या लांगुरिया का पूजन किया गया जिसमें 150 से अधिक कन्या लांगुरिया बच्चों का सचिव सुरेश कुशवाहा एवं उषा जी द्वारा पूजन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में नवरात्र पर्व पर्व के प्रथम दिन से प्रारंभ शतचंडी महायज्ञ के समापन पर महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद सरस्वती द्वारा पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ के पश्चात सेवायत द्वारा देवी मां की महा आरती की गई इसके बाद कन्या लांगरा सहित बच्चों का पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कराया गया साथ ही सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए कार्यक्रम के अंत में महिलाओं द्वारा भजन संकीर्तन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा गाया भजन प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी शक्ति दे मां शक्ति दे मां सबसे बड़ा तेरा नाम है शेरोवाली आदि भजनों की प्रस्तुति की गई जिस में उपस्थित श्रद्धालु महिलाएं लोक नृत्य करने पर मजबूर हो गई इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान के अध्यक्ष उषा देवी सचिव सुरेश कुशवाह अजीत राकेश देवकी रजनी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में महामंडलेश्वर स्वामी महेश आनंद सरस्वती के प्रवचन एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ