
महर्षि वेदव्यास जी का प्रादुर्भाव धूमधाम से मनाया गया
मथुरा। सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा प्राचीन मंदिर ठाकुर श्रीकेशव देवजी महाराज में महर्षि वेदव्यास जयंती पर्व पंडित श्यामाचरण जी की अध्यक्षता में मनाया गया।
भगवान वेदव्यास जी के चित्र पर संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा एडवोकेट सचिव नारायण प्रसाद शर्मा मुकुट मणि शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से माल्यार्पण किया गया।
भगवान को पटका पहनाकर वस्त्र धारण कराया गया भव्य आरती उतारी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि हिंदू धर्म के प्रसिद्ध महाकाव्य महाभारत के रचयिता के रूप में वेदव्यास जी को जाना जाता है वह ज्ञान एवं दूरदर्शी महर्षि थे उन्होंने 18 पुराण एवं उपकरणों की रचना की इस अवसर पर सचिव नारायण प्रसाद शर्मा ने अवगत कराया कि उन्होंने अपने अथा ज्ञान का इस्तेमाल कर वेदों को चार हिस्सों में विभाजित किया इसलिए इनको 4 वेदों का प्रथम व्याख्या के रूप में जाना जाता है। इनको ईश्वर का अवतार भी माना गया है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
जयंती पर्व पर प्रमुख रूप से ज्योतिषचार्य गौरव गोस्वामी जीएस गोस्वामी बिहारी लाल गोस्वामी रमन लाल अग्रवाल मुन्नी लाल गोस्वामी निखिल शर्मा हिमांशु मुकुट मणि शर्मा महेश गोयल मनमोहन सर्राफ सुरेश जी अग्रवाल दिलीप पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।