होमगार्डों से डयूटी लगाने के नाम पर रिश्वत लेते बीओ का वीडियो वायरल

 

मथुरा। बुधवार को विधानसभा चुनावों में लगाए गए होमगार्ड ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें होमगार्ड अपनी ड्यूटी लगवाने के लिए बीओ को रिश्वत दे रहा है। वहीं बुधवार को बीओ रामकुमार सिकरवर पर होमगार्डों ने आरोप लगाया है कि सभी होमगार्डों के कुल भुगतान में से 300 रूपए काटकर उन्हें दिया गया है।

गौरतलब हो कि छाता विधानसभा चुनाव 2022 को संपन्न कराने के अलग-अलग जिलों में जिले की छाता तहसील से होमगार्ड भी गए हुए हैं इस कंपनी में लगभग 56 होमगार्ड ड्यूटी कर रहे हैं इस समय छाता कंपनी के होम गार्डों की ड्यूटी सिद्धार्थ नगर देवरिया तहसील में लगी हुई है जिसमें आज यानी 3 मार्च को चुनाव संपन्न कराना है इससे पहले छाता कंपनी के होमगार्डो द्वारा उन्नाव में 23 तारीख का चुनाव कराया गया। उनके साथ कंपनी के बीओ रामकुमार सिकरवार साथ गए हुए हैं जिनका काम वहां पर होमगार्डों की ड्यूटी किस मतदान स्थल पर लगनी है उन्हें ड्यूटी कार्ड उपलब्ध कराना और रहने के लिए व्यवस्था करना जिसके लिए जिला मुख्यालय से उन्हें सभी होमगार्डों का शुल्क दिया जाता है उसके बाद शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद यह सभी को ऐसा वितरण करते हैं।

होमगार्डों ने बुधवार बीओ रामकुमार सिकरवार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि बीओ द्वारा सभी होमगार्डों से 300 काट कर दिए जा रहे हैं जिसका किसी ने एक पैसा देने का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो कि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार होमगार्डों ने यह भी बताया कि बीओ रामकुमार सिकरवार द्वारा छाता कंपनी से हर महीने थानों में ड्यूटी लगाने के नाम पर भी सेवा शुल्क लिया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]