
डीजीपी ने सपत्नी सहित ठाकुर बांकेबिहारी के किए दर्शन,
मतगणना और होली से एक साथ निपटने के लिए सक्षम है पुलिस और प्रशासन : डीजीपी
मथुरा। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक मुकुल गोयल बुधवार वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने बांकेबिहारी मंदिर में जाकर ठाकुरजी की पूजा अर्चना की।
बुधवार शाम वृंदावन पहुंचे डीजीपी ने बांकेबिहारी की पूजा अर्चना करते हुए विधि विधान से ठाकुरजी पूजा की इस दौरान उन्होंने ठाकुरजी के समक्ष दीपक जलाया और देहरी पूजन भी किया। उनके साथ इस दौरान उनकी धर्मपत्नी एवं परिवारीजन मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतगणना और ब्रज की होली एक साथ होने को लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों चुनौतियों से अच्छी तरह से निपटेंगे। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्षम है। इस दौरान उनके साथ एडीजी, डीआईजी के अलावा मथुरा के एसएसपी और डीएम भी मौजूद रहे।