
मतदान के बाद बुजुर्ग की मौत
मथुरा। गुरुवार मथुरा के बलदेव विस क्षेत्र महावन के शाहपुर पोलिंग बूथ पर मतदान के बाद 71 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई। महावन के गांव नगला पीपरी निवासी 71 वर्षीय नत्थी लाल बघेल गुरुवार 11ः30 बजे अपने भतीजे राकेश के साथ मतदान करने गए थे। गांव के समीप शाहपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाल कर दरवाजे से बाहर निकलते ही अचानक उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।