
नगर निगम से परेशान ठेकेदार संघ ने किया बहिष्कार का ऐलान
राज्य वित्त के कार्य न करने का लिया निर्णय
मथुरा । नगर निगम के ठेकेदारों ने महाविद्या स्थित एक कार्यालय में निगम से संबंधित अपनी विभिन्न परेशानी के संबंध में चर्चा की और राज्य वित्त के कार्य न करने का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
बैठक में सभी ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से रविंद्र कुमार पाराशर को संघ का अध्यक्ष चुना। साथ ही 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा हुई जिनमें यतेन्द्र फौजदार नेत्रपाल चौधरी देवेंद्र चौधरी तन्नु तोमर इंद्रजीत शर्मा योगेश चौधरी विक्रांत शर्मा
अजय सिंह केशव सिंह आलोक दिया गया। पंकज चौधरी मनन शर्मा संदीप अग्रवाल विनोद सारस्वत बलराम शर्मा कोसी बनाये गये। संघ में संरक्षक का दायित्व चिन्ताहरण चतुर्वेदी गोपाला चतुर्वेदी योगेश पांडेय दिया गया।
बैठक में प्रेम लक्ष्मी नारायण अंकित चतुर्वेदी सौरभ चतुर्वेदी बॉबी ठा. बलराम शर्मा शैलेंद्र शर्मा यश गौतम शिवेंद्र शर्मा वनेश तिवारी आदि उपस्थित थे।