
भारत विकास परिषद् द्वारा जनसेवा में लगाया स्वास्थ्य शिविर
मथुरा।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मथुरा द्वारा सिम्स अस्पताल के सहयोग से जनसेवा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सौंख रोड स्थित अग्रवाल क्लिनिक, पातीराम मंदिर के सामने किया गया ,कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्थापक सचिन अग्रवाल घी वालों ने बताया की संस्कृत माह के अंतर्गत जन सेवा में कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय चेयरमैन केशव देव गुप्ता,संरक्षक जयंती प्रसाद अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल , संस्थापक सचिन अग्रवाल व अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, किडनी रोग विशेषज्ञ, स्किन व केश रोग विशेषज्ञ व दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं व स्वास्थ्य जांच भी निशुल्क प्रदान की गई जिनका जनता के द्वारा भरपूर लाभ लिया गया शिविर में करीब 230 लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव गुप्ता व प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल जी तथा प्रमुख उद्योगपति संस्था संरक्षक जयंती प्रसाद अग्रवाल ने कार्यक्रम व संस्था के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक शैलू अग्रवाल व डॉक्टर अंकित अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया,
इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, सचिव नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल मित्तल, महिला संयोजिका डॉ संगीता शर्मा,दीपक अग्रवाल उस्फार, लोकेश तायल,राजीव अग्रवाल, गिरीश गर्ग,गौरव अग्रवाल, सुनीत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,हिमांशु गोयल मौजूद रहे