
हे! गिरिराज प्रभु मुड़िया मेला सकुशल संपन्न करनाः एसएसपी
गोवर्धन। राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला की सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण करने गिरिराज नगरी पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने रात्रि प्रवास कर देवशायनी एकादशी पर दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराज जी के मंगला दर्शन किए। मुड़िया पूर्णिमा मेला सकुशल सम्पन्न कराने की मात मांगी। बुधवार सुबह तड़के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे पीला गमछा और क्रीम कलर की टीशर्ट पहनकर दानघाटी मंदिर पहुंच गए। गिरिराज महाराज की मंगला आरती के दर्शन किए। इसके उपरांत गिरिराज जी का मंदिर सेवायत रामेश्वर पुरोहित ने विधि-विधान से मंत्रोचारण के साथ दूध दही, शहद शक्कर से गिरिराज जी का पंचामृत अभिषेक कर
संपन्न कराने की मन्नत मांगी। वहीं मंदिर सेवायत से छप्पन भोग प्रसाद डालिया व पटका पहनाकर स्वागत किया।