आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

 

मथुरा। निदेशक पंचायती राज, उ०प्र० लखनऊ एवं आर्थिक सलाहकार, पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मंगलवार कलैक्ट्रेट सभागार में “आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर विशिष्ट सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डा0 नितिन गौड़ रहे। आयोजन में महिला अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी,जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, डिप्टी कलक्टर प्रीति जैन, श्वेता, प्रियंका गोयल, नीलम श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य थी । आयोजन में जिलाधिकारी द्वारा समस्त महिला अधिकारियों को शासन द्वारा प्रदत्त अपने-अपने विभागीय उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किये गये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा समस्त महिला अधिकारियों को कर्मठ एवं प्रतिभाशाली अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]