
बरसाना पुलिस ने पकड़े तीन गांजा तस्कर
बरसाना पुलिस ने पकड़े तीन गांजा तस्कर
मथुरा। बरसाना पुलिस ने सवा तीन किलो गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को पकड़ कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया तो वृंदावन पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर को गिरफ्तर कर उसके कब्जे से 1260 ग्राम गांजा बरामद किया है। गुरुवार को रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल, एस आई रोहित तेवतिया व एसआई संदीप कुमार को गोवर्धन ड्रेन से पेड़ की आड़ में बैठे हुकम सिंह पुत्र मेघश्याम निवासी चेना का थोक बरसाना, बनवारी पुत्र ख्यालीराम निवासी बाग मोहल्ला, बरसाना, मुकेश पुत्र मदन गोपाल निवासी लौधौली थाना बरसाना को तीन किलो तीन सौ बरसाना पुलिस की गिरफ्त मे तीन गांजा तस्कर।ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों हुकम पर 11 मुकदमे व बनवारी पर नौ मुकदमे जबकि मुकेश पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों का चालान एनडीपीएस एक्ट में कर दिया है। वृंदावन पुलिस ने भी जगन्नाथ घाट के समीप से एक गांजा तस्कर केसीघाट वृंदावन निवासी विमल उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1260 ग्राम गांजा बरामद किया है।