गोवर्धन नगर व्यापार मंडल कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

 

मथुरा। कस्बा के नगर व्यापार मंडल गोवर्धन के कार्यकारिणी के नवीन कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान व जिला महामंत्री मथुरा फतेह सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि ठाकुर मेघश्याम सिंह तथा व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

नगर व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने बताया कि व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डीग अड्डा स्थित व्यापार मंडल कार्यालय का भव्य समारोह के साथ उद्घाटन किया गया है। जिला पदाधिकारियों द्वारा कस्बे के सम्मानित व्यापारियों का सम्मान किया हरिश्चंद्र अग्रवाल, दाऊ दयाल खंडेलवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल, मोहन लाल तिवारी, जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के विधायक पद के प्रत्याशी ठाकुर मेघ श्याम सिंह एवं व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री नंदकिशोर गुसाई व जिला अध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष खेमचंद शर्मा, नगर अध्यक्ष गणेश पहलवान, जिला महामंत्री फतेह सिंह ठाकुर, नगर महामंत्री हुकुम अग्रवाल, गौरव कौशिक, मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर उपाध्याय त्रिलोकी शर्मा, रवान ठाकुर, सियाराम शर्मा, मनीष लंबरदार, जुगल पटेल, गौतम खंडेलवाल, नीटू ठाकुर, मोहन खंडेलवाल, पंकज बौहरे, देव सूर्यवंशी, सचिन सोनी, सीताराम सैनी, प्रमोद कौशिक,विष्णु सैनी, कुंनो काका, पंकज शर्मा, मनीष पंडित, हरि मास्टर, पप्पूबौहरे जी आदि लोग मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]