
मलसराय के जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत मलसराय के जंगल में आज सुबह एक युवक का रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची गोवर्धन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। इससे युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई है।
बुधवार की सुबह गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव मलसराय के जंगल में ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 36 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र ब्रजकरन के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतक को गांव के ही राजू पुत्र सुखवीर, मोहन श्याम उर्फ मोहिनी को देर शाम घर से बुलाकर ले गये थे। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। गोवर्धन थानाध्यक्ष राजकमल सिंह ने कहा कि मृतक युवक शराब का आदी बताया गया है। शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।